उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सनातन का विरोध करने वालों पर जमकर बरसते हुए दिखाई दिए। उन्होंने सनातन पर सवाल उठाने वालों पर जमकर पलटवार किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आक्रांताओं की परंपरा में विश्वास रखने वाले लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह पलटवार विपक्ष द्वारा लगातार सनातन धर्म पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर किया। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्री अहिल्योत्सव कार्यक्रम में रविंद्रनाथ नाट्य गृह में पहुंचे थे।
सनातन पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब इंदौर पहुंचे, तो वह सनातन धर्म को लेकर बोलते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जिन्हें सनातन धर्म की परंपरा पर गौरव की अनुभूति होती है, वह आज भी लोकोद्धार का कार्य कर रहे हैं। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन का सम्मान करने वाले लोग सनातन के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अभियान को पूरी निर्भीकता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम राज्य को लेकर भी बयान दिया।
विरोधियों पर जमकर बरसे योगी
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सनातन का सम्मान करने वालों की तारीफ करते दिखे। वहीं इस दौरान वह सनातन का अपमान करने वाले और सनातन का विरोध करने वालों पर जमकर बरसे। योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण पर सवाल उठाने वाले लोग ही सनातन धर्म पर सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान यह भी कहा कि यह वही लोग हैं, जिन्होंने हर कालखंड में भारत और भारतीयता को अपमानित किया है।
लगातार विवादित बयानों की वजह से घिरा विपक्ष
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर एक गठबंधन बना लिया है, जिसका नाम इंडिया है। लेकिन जबसे यह गठबंधन बना है, तब से यह गठबंधन अपने विवादित बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर रहा है। बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की तरफ से कई नेताओं ने सनातन धर्म के खिलाफ बयान जारी किए हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साध रही है। हालांकि यह निशाना सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि सनातन धर्म के लोग भी साध रहे हैं, क्योंकि विपक्षी गठबंधन द्वारा लगातार सनातन धर्म के खिलाफ बयान जारी किए जा रहे हैं।