तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी मेहनत कर रही है। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में जोरों शोरों से प्रचार किया है। आज तेलंगाना में मतदान है, लेकिन मतदान प्रक्रिया से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता टी. राजा सिंह ने बड़ा दावा किया है। टी. राजा सिंह ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है। इस दौरान उन्होंने बीआरएस पार्टी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
बीआरएस पार्टी से संपर्क का दावा
भाजपा नेता टी. राजा सिंह ने बीआरएस पार्टी से संपर्क में रहने का दावा किया है। उन्होंने अपने बयान में बीआरएस पार्टी के साथ होने का भी दावा किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “हम बीआरएस के विधायकों के संपर्क में हैं और उनके तमाम नेता और विधायक हमारे संपर्क में हैं। अगर हम चालीस सीट जीत जाएंगे, तो बीआरएस के साथ मिलकर सरकार बन सकती है।”
असदुद्दीन ओवैसी पर बोला हमला
भाजपा नेता ने भारतीय जनता पार्टी की जीत के दावे के साथ असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी और उसका भाई चूहा हैं, हम उन्हें भगा देंगे।” टी राजा सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी का तेलंगाना में इस बार कोई असर नहीं होने का बयान देते हुए कहा, “उसका तेलंगाना में इस बार कोई असर नहीं है। मुझ पर मोदी और योगी का आशीर्वाद है और मैं तीसरी बार भी जीतूंगा।”
भारतीय जनता पार्टी का दावा कितना खरा?
भारतीय जनता पार्टी का तेलंगाना में जीत का दावा कितना सही साबित होगा, यह चुनाव परिणाम के बाद स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया है, उससे भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना में सीट बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। बता दें कि भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।