लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

पीएम मोदी ने मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद से की मुलाकात

News Content

बिहार दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी पहुँचे और राज्य के लिए ₹7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती से भेंट कर लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के एक दिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने महाराज जी से आशीर्वाद लिया और उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए आभार प्रकट किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “महाराज जी के तेजस्वी व्यक्तित्व और आध्यात्मिक वाणी से अभिभूत हूँ।”

बिहार को ₹7,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मोतिहारी से राज्य को करीब ₹7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित योजनाएँ शामिल थीं। उन्होंने गांधी मैदान में एक भव्य समारोह के तहत इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

चार नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

रेलवे कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री ने चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलाई जाएँगी। इससे पूर्वी भारत की रेलवे कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

बिहार में प्रमुख रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी

पीएम मोदी ने समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन किया और पाटलिपुत्र में वंदे भारत मेंटेनेंस फैसिलिटी, दरभंगा-नरकटियागंज लाइन के दोहरीकरण सहित ₹4,080 करोड़ की लागत वाली रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यह राज्य के आधारभूत ढांचे को नई ऊँचाई प्रदान करेगा।

राजमार्ग परियोजनाओं को दी नई दिशा

प्रधानमंत्री ने एनएच-319 पर 4-लेन वाले आरा बाईपास की आधारशिला रखी, जो आरा-मोहनिया एनएच-319 और पटना-बक्सर एनएच-922 को जोड़ेगा। इसके साथ ही ₹820 करोड़ से अधिक की लागत वाले परारिया से मोहनिया तक 4-लेन वाले खंड का भी उद्घाटन किया गया। इससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम होगी।

आईटी और स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा

पीएम मोदी ने दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) की नई इकाई और पटना में STPI की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन फैसिलिटी का भी उद्घाटन किया। यह सुविधा आईटी/आईटीईएस उद्योग, स्टार्टअप्स, नवाचार और उत्पाद विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को मिली गति

बिहार में जल संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत कई मत्स्य पालन और जलीय कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और उत्पादन की संभावनाएँ बढ़ेंगी।

स्वयं सहायता समूहों को मिली आर्थिक सहायता

मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के अंतर्गत बिहार में करीब 61,500 स्वयं सहायता समूहों को ₹400 करोड़ की आर्थिक सहायता जारी की। इस पहल के जरिए राज्य में महिला सशक्तिकरण को और मजबूती दी जा रही है।

आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपीं चाबियाँ

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबियाँ सौंपीं और 40,000 लाभार्थियों को ₹160 करोड़ से अधिक की राशि जारी की। इससे गरीब परिवारों को पक्के मकानों में रहने का सपना साकार हुआ।

जनसंपर्क के दौरान उमड़ा जनसैलाब

पीएम मोदी खुली गाड़ी से मंच तक पहुँचे, जहाँ रास्ते भर लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से उनका स्वागत किया। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने भी लोगों का अभिवादन किया और एकता का संदेश दिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp