लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

About Us

यह सनातनी मूल्यों से प्रेरित एवं जनहित को समर्पित नवाचार एवं प्रयोगधर्मी गतिविधि है, जिसका उद्देश्य जन कल्याण से सम्बंधित विचारों/ प्रस्तावों/ योजनाओं एवं जन साधारण की समस्याओ के निवारण के लिए मंच प्रदान करना है।

उत्तर प्रदेश के नागरिकों के मध्य लोक पहल एक सशक्त वैचारिक हस्तक्षेप के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। लोक पहल का हर कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के जन -जन तक एक सकरात्मक सोच और सार्थक कार्य-संस्कृति का सन्देश पहुंचा रहा है। वर्तमान समय में, दो मुद्दे विशेष रूप से जनक्रांति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पहला है, रोजगार की चुनौती और दूसरा, किसानों के हितों से किसी प्रकार का समझौता न होने पाए। उत्तर प्रदेश का यह सौभाग्य है कि उसे पहली बार एक ऐसे मुख्यमंत्री का नेतृत्व मिला है जो सन्यासी, मनीषी, कर्मठ राजनेता होने के साथ साथ सनातन धर्म का निष्ठावान ध्‍वजवाहक भी है।

About Us
About Us

विचार एवं दृष्टिकोण (Vision)

जन जागरूकता के जरिए सुसज्जित व सुशासन युक्त समाज की पुनर्स्थापना, सनातन मूल्यों की सुरक्षा और सर्व समाज के समग्र विकास हेतु दृढ़ संकल्पित।

ध्येय व लक्ष्य (Mission)

“लोक पहल” के ध्येय व लक्ष्य निम्नवत होंगे –
  • ‘स्वराज से सुराज और सुशासन’ की जो यात्रा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मान० योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अनवरत रूप से तय कर रहा है, उसे नकारात्मक शक्तियों की कुदृष्टि और कुप्रभाव से बचाना तथा इसके विरुद्ध किसी भी प्रकार के नकारात्मक प्रचार और षड्यंत्र को जनता के सामने ले कर आना।
  • उत्तर प्रदेश में मान० योगी जी की कल्याणकारी कार्य-योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना।
  • “लोक पहल संवाद” के माध्यम से प्रदेश के जन-जन को एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना जिस पर समाज हर वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपनी बात, अपने विचार उन्मुक्त भाव से कह सके एवं अपनी समस्या भी बता सके । उपरोक्त सभी पर समुचित और समवेत प्रयास करते हुए समावेशी कार्य योजना और लक्ष्य प्राप्ति ही अंतिम ध्येय होगा।
About Us