उत्तर प्रदेश के नागरिकों के मध्य लोक पहल एक सशक्त वैचारिक हस्तक्षेप के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। लोक पहल का हर कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के जन -जन तक एक सकरात्मक सोच और सार्थक कार्य-संस्कृति का सन्देश पहुंचा रहा है। वर्तमान समय में, दो मुद्दे विशेष रूप से जनक्रांति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पहला है, रोजगार की चुनौती और दूसरा, किसानों के हितों से किसी प्रकार का समझौता न होने पाए। उत्तर प्रदेश का यह सौभाग्य है कि उसे पहली बार एक ऐसे मुख्यमंत्री का नेतृत्व मिला है जो सन्यासी, मनीषी, कर्मठ राजनेता होने के साथ साथ सनातन धर्म का निष्ठावान ध्वजवाहक भी है।
जन जागरूकता के जरिए सुसज्जित व सुशासन युक्त समाज की पुनर्स्थापना, सनातन मूल्यों की सुरक्षा और सर्व समाज के समग्र विकास हेतु दृढ़ संकल्पित।
© Copyright 2024 All Rights are Reserved. Developed & Maintained By Fooracles