लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

अयोध्या में 25 लाख दीपक जलाकर भाजपा सरकार बनाएगी नया विश्व रिकॉर्ड

News Content

यूपी सरकार ने अयोध्या में 2017 से दीपोत्सव के दौरान नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। इस वर्ष 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले दीपोत्सव में भाजपा 25 लाख दीपक जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है। 500 साल के ऐतिहासिक इंतजार के बाद, भगवान राम की मूर्ति मंदिर में स्थापना के साथ, इस साल का त्योहार अयोध्यावासियों के लिए और दुनिया भर के भक्तों के लिए खास महत्व रखने वाला है। इस आयोजन के माध्यम से यूपी सरकार त्रेता युग को जीवंत करने का प्रयास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपोत्सव के इस आठवें संस्करण को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

 

दिखाई जाएंगी त्रेतायुग की झलकियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोजन में इस बार भी अलग-अलग देशों से 500 से अधिक कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, म्यांमार, कंबोडिया और नेपाल से अलग-अलग कलाकार आ रहे हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य राज्यों से भी कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए आ रहे। और अयोध्या में 10 बड़े सांस्कृतिक मंचों पर नई तकनीक के माध्यम से त्रेतायुग की झलकियां दिखाई जाएंगी।

 

दीपावली के समय लगता है पांच दिवसीय दीपदान मेला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवनदास ने बताया कि मान्यता के अनुसार आज भी प्रभु श्रीराम दीपावली को चित्रकूट में मंदाकिनी में दीपदान करते हैं। भगवान राम के साथ दीपदान की कामना लेकर ही श्रद्धालु यहां दूर-दूर से रामघाट के तट में आते हैं। यहां दीपावली के समय लगने वाला पांच दिवसीय दीपदान मेला यहां का सबसे बड़ा मेला माना जाता हैं, जिसमें 25 से 30 लाख श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर प्रभु सब दिन रहते हैं। ऐसे में मंदाकिनी में दीपदान से उनका सानिध्य मिलता है। इसलिए बड़ी संख्या में दीपदान के लिए श्रद्धालु मेले में आते हैं और रामघाट से लेकर तमाम मठ मंदिरों में दीपदान करते हैं।

 

अयोध्या में होगा पहला ड्रोन शो

इस साल के आयोजन का प्रमुख आकर्षण अयोध्या का पहला ड्रोन शो होगा, जिसमें 500 ड्रोन 15 मिनट तक एक अद्भुत प्रदर्शन पेश करेंगे। ये ड्रोन प्रसिद्ध सरयू घाट और राम की पैड़ी के ऊपर उड़ान भरेंगे, और भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान जैसे देवताओं के साथ-साथ रामायण के प्रसिद्ध दृश्यों, जैसे रावण की पराजय, पुष्पक विमान, और राम दरबार के चित्र बनाएंगे। यह हवाई प्रदर्शनी भक्ति को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़ेगी। इस दिवाली, यह ड्रोन शो यकीनन हजारों दर्शकों को आकर्षित करेगा और यहां का प्रमुख आकर्षण बनेगा।

 

कौन-कौन होगा शामिल?

साथ ही 30 अक्टूबर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे। 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य मंत्री शामिल होंगे। इस अवसर पर 1100 विद्वान पंडित सरयू मां की पूजा अर्चना करेंगे।

 

कैसे करें ऑनलाइन पास के लिए रजिस्ट्रेशन

यह फेस्टिवल सभी के लिए निःशुल्क है, आप ऑनलाइन जाकर रेजिस्ट्रेशन के जरिए पासेस खरीद सकते हैं। जानिए कैसे:

– सबसे पहले यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट वेबसाइट पर जाएं: uptourism.gov.in
– फिर अयोध्या दीपोत्सव 2024 इवेंट के लिए सर्च करें।
– फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सभी डिटेल्स भरें जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड)
– फिर पास डाउनलोड करें और फिर इवेंट पर इसे अपने साथ लेकर आएं, वो भी आईडी प्रूफ के साथ।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp