अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 21 सितंबर को विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करने वाले है। जिसमे पीएम मोदी भी शामिल होने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 21 सितंबर को क्वाड समिट में हिस्सा लेने के बाद 22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा 23 सिंतबर को वह संयुक्त राष्ट्र के समिट ऑफ फ्यूचर समिट में हिस्सा लेंगे।
कौन कौनसे देश होंगे शामिल?
व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 21 सितंबर को डेलावेयर में ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे के मुताबिक, क्वाड लीडर्स समिट हमारे देशों के बीच रणनीतिक अभिसरण को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और प्रमुख क्षेत्रों में हिंद-प्रशांत में भागीदारों के लिए ठोस लाभ पहुंचाने पर केंद्रित होगा। बता दें, क्वाड का गठन चीन का मुकाबला करने के लिए हुआ है। जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति बाइडन पहली बार विलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी करेंगे।
भारत के लिए क्यों जरूरी है क्वाड?
क्वाड रणनीतिक तौर पर चीन के आर्थिक और सैन्य उभार को काउंटर करता है इसलिए ये गठबंधन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन का भारत के साथ लंबे समय से सीमा विवाद रहा है। ऐसे में अगर सीमा पर उसकी आक्रामकता ज्यादा बढ़ती है, तो इस कम्युनिस्ट देश को रोकने के लिए भारत क्वाड के अन्य देशों की मदद ले सकता है। साथ ही क्वाड में अपना कद बढ़ाकर भारत चीनी मनमानियों पर अंकुश लगाते हुए एशिया में शक्ति संतुलन भी कायम कर सकता है।
अगले साल भारत में होगा क्वाड सम्मेलन
बता दें 2025 में होने वाला क्वाड सम्मेलन भारत में होगा इस बता की पुष्टि अमेरिका की ओर से की गई है। पहले इस साल भारत में क्वाड समिट होने था और अगले साल अमेरिका में। लेकिन दोनों देशों ने इसकी अदला-बदली कर ली और अब इस साल का क्वाड शिखर सम्मेलन अमेरिका में होगा।