मुंबई में शुरुआत में विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया गया। जहां बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। जिसमें राजद प्रमुख लालू यादव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर दिखाई दिए। लालू यादव ने कहा कि हम मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। वहीं इससे पहले भी राजद प्रमुख लालू यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान खूब चर्चाओं में आया था। इस बयान में लालू यादव ने मुंबई में मीटिंग के लिए जाने से पहले मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा था कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं। इसके साथ ही लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए।
एक बार फिर प्रधानमंत्री पर लालू यादव ने दिया था बयान
राजद प्रमुख लालू यादव ने मुंबई में शुआत में हुई दो दिवसीय विपक्षी गठबंधन की बैठक के दौरान बयान देते हुए कहा था कि मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हम यहां एकजुट हुए हैं। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ाई को लेकर जिक्र करते हुए कहा कि मैं शुरू से ही मोदी जी से लड़ता रहा हूं और हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम उन्हें हटाकर ही दम लेंगे। इतना ही नहीं लालू यादव ने यह भी कहा कि हम शुरू से भाजपा हटाओ, देश बचाओ में जुटे हुए हैं।
भाजपा पर झूठ बोलकर सत्ता में आने का लगाया आरोप
विपक्षी गठबंधन की मीटिंग के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी भाजपा पार्टी पर हमला बोला था। लालू यादव ने कहा था कि यह लोग झूठ बोलकर और अफवाह फैलाकर सत्ता में आए थे। इसके साथ ही लालू यादव का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरे साथ कई अन्य नेताओं के बारे में कहा था कि हमारा पैसा स्विस बैंक में जमा है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों को लेकर लालू यादव ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि हम सत्ता में आएंगे तो सभी देशवासियों को 15- 15 लाख रूपये देंगे। यही झूठ बोलकर भाजपा ने लोगों से बैंक में खाता खुलवाया, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला।
विपक्ष का सपना कैसे होगा साका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन तो कर लिया है, लेकिन उनका यह सपना आखिर साकार कैसे होगा। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई सर्वे किए गए हैं। जहां उन सर्वे के आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए दिख रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकप्रियता के मामले में देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। ऐसे में विपक्षी गठबंधन इंडिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने का सपना आखिर कैसे साकार होगा। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी सरकार बनेगी यह तो वक्त ही बताएगा।