सपा नेता आज़म खान के घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने के बाद आजम खान सवालों के घेरे में आ गए हैं। जहां इनकम टैक्स के छापे के बाद आजम खान मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से रूबरू होते हुए आजम खान ने बताया कि इनकम टैक्स की रेड के दौरान उनके घर से कुछ नहीं मिला है। वहीं जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछे तो आजम खान मीडिया कर्मियों के सवालों से बचते हुए नजर आए। जहां वह खुद को मुर्गी और बकरी चोर बताने लगे। बता दें कि आयकर विभाग ने अचानक आजम खान के घर पर रेड मार दी थी, इसके बाद आजम खान के घर से लाखों रूपये कैश और करीब 2 करोड़ के रूपये के गहने मिलने की खबर आ रही है।
आजम बोले कि आयकर विभाग को घर से कुछ नहीं मिला
सपा नेता आज़म खान ने अपने घर पर आयकर विभाग के पड़े छापे को लेकर जब मीडियाकर्मियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को मेरे घर से कुछ नहीं मिला है। जहां उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को मेरे बड़े बेटे के पास से ₹2000 और छोटे बेटे के पास से करीब ₹9000 मिले हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को मेरे पास से ₹3500 रूपये और मेरी पत्नी के पास से करीब 100 ग्राम जेवर मिले हैं।
आयकर विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही जायेगा स्पष्ट
पूर्व मंत्री और सपा नेता आज़म खान के घर आयकर विभाग में छापा मारा तो कई खबरें सामने आने लगीं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान के घर से आयकर विभाग की टीम को करीब 83 लाख रूपये कैश और लगभग दो करोड़ रूपये के गहने मिले हैं। हालांकि अभी तक आयकर विभाग ने कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की है। जैसे ही आधिकारिक रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी, वैसे ही स्पष्ट हो जाएगा की पूर्व मंत्री और सपा नेता आज़म खान के घर से आयकर विभाग की टीम को क्या मिला है।
मीडिया के सवालों से बचते नजर आए सपा नेता
समाजवादी पार्टी के नेता ने जो मीडिया कर्मियों से बात की तो इस दौरान मीडिया कर्मियों ने सपा नेता से कई सवाल पूछे, लेकिन आजम खान बड़ी चालाकी के साथ उन सवालों से बचते हुए नजर आए। बता दें कि मीडिया कर्मियों ने पूछा कि क्या उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार करते हुए देखा जाएगा, तो इस पर उन्होंने कहा कि न जाने उसे वक्त मैं कहां होंगा। सपा नेता के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि वह शायद ही 2024 की लोकसभा चुनाव के प्रचार में देखे जाएं।
यूपी पर भी नहीं दिया सही जवाब
आजम खान से जब लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश की सीटों को लेकर मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा कि आप 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कितनी सीटें अपने खेमे में देख रहे हैं, तो इस पर सपा नेता आज़म खान ने कहा कि मैं आपसे कहूं कि मैं अंधा हूं, देख ही नहीं सकता, मैं गंगा हूं बोल ही नहीं सकता और मैं बहरा हूं सुन ही नहीं सकता। आजम खान की जवाब बता रही थी कि वह मीडिया कर्मियों के सवालों से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
मुद्दे से भटकाते हुए नजर आए आजम खान
मीडिया कर्मियों ने जब आजम खान से सवाल पूछे तो आजम खान मीडिया कर्मियों को मुद्दे से भटकाते हुए नजर आए। मीडिया कर्मियों के सवालों पर आजम खान ने कहा कि मैं मुर्गी चोर हूं, मैं बकरी चोर हूं, मैं भैंस चोर हूं। उन्होंने कहा कि मैं चोर हूं लेकिन मुझ पर धारा डकैती की लगी हैं। इसके साथ उन्होंने एक मुकदमे का जिक्र करते हुए कहा कि मुझ पर और मेरी पत्नी पर जो कि असिस्टेंट प्रोफेसर थी, आरोप लगा था कि हम दोनों ने एक शराब के ठेके को लूटा है। जहां इस मामले में हम पर ठेके के गल्ले से 16,990 रूपये लूटने का आरोप लगा था।
भाजपा के राज में अपराध और भ्रष्टाचार पर कसा जा रह शिकंजा
केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दोनों के राज में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधी और भ्रष्टाचारियों के घर पर बुलडोजर चलवा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों के लिए कड़े कानून बना रही है, जिससे लोग भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।