भारत देश 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीन रंगों में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि कल अर्थात 15 अगस्त 2023 को भारत स्वतंत्रता के 76 वर्ष पूर्ण कर लेगा और 77वें वर्ष में प्रवेश करेगा। लेकिन स्वतंत्रता दिवस से पहले ही पूरा देश तिरंगे के तीन रंगों में रंग गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पर तिरंगा लगने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील का असर है कि आज लगभग देश के हर व्यक्ति की प्रोफाइल तीन रंगों में रंग गई है। हर भारतीय की प्रोफाइल पर लगी तिरंगे की तस्वीर भारत की एकता को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाया बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते वर्ष एक पहल शुरू की है l, जिसके तहत वह भारत वासियों से अपील करते हैं कि सभी लोग अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का बड़ा असर दिखाई दे रहा है। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाखों करोड़ों भारतीयों की प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो दिखाई दे रही है।
15 अगस्त से पहले घाटी में लहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पूरी घाटी तिरंगा थामे दिख रही है। बता दें कि 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को पूरी तरह खत्म कर दिया गया। इस ऐलान के बाद जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराया जाने लगा। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जम्मू कश्मीर के सभी शैक्षिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों और सरकार के साथ विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की ओर से तिरंगा रैली निकाली जा रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हीसरकार में संभव हो पाया है, कि जम्मू कश्मीर में भी तिरंगा शान से लहराने लगा है।
प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट प्रोफाइल भी तिरंगे में रंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत के साथ हर व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने की जब अपील की, तो उन्होंने स्वयं के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल को भी तिरंगे में रंग लिया। बताने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल तिरंगे में रंग गई है। बता दें कि केंद्र सरकार के कई नेताओं ने अपने टि्वटर अकाउंट की प्रोफाइल पर तिरंगा लगाया हुआ है।