सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। जहां बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी सहित कई सनातनियों और संतों के निशाने पर आ गए थे। वहीं अब स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर एक संत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो कोई भी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारेगा उसे 1 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि यह बयान तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु ने दिया है। हालांकि उन्होंने यह बयान उन्होंने उस वक्त दिया है, जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की है।
हिंदू धर्म को लेकर दिया था विवादित बयान
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि “हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर, नीच, अधम। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं, वो धर्म है ही नहीं।” इसके बाद उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि “ये धर्म कैसे हो सकता है। अगर हिंदू धर्म होता तो सभी को बराबरी का दर्जा मिलता।” इतना ही नहीं उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर भी विवादित बयान देते हुए कहा कि “हिंदू राष्ट्र की मांग भी संविधान विरोधी है और ऐसा करने वाले देशद्रोही हैं।”
सपा नेता ने ब्राह्मणों पर भी की थी अभद्र टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म के साथ-साथ ब्राह्मण पर भी अभद्र टिप्पणी कर बैठे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “ब्राह्मण कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं, ये तो अपनी मां के पेट से पैदा होने पर भी यकीन नहीं करते। इतना ही नहीं ब्राह्मणों को लेकर आगे टिप्पणी करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि क्या आज तक आपने किसी को किसी के मुंह से पैदा होते हुए देखा है। किसी को हाथ से क्षत्रिय, किसी को वैश्य समाज से या फिर किसी को पैर से पैदा होते हुए देखा है? हर बच्चा पैदा होने की एक प्रकिया होती है, वो चाहे कोई भी देश हो हर जगह बच्चा अपनी मां के पेट से पैदा होता है, लेकिन पाखंडी लोगों ने अपना ही नियम बना रखा है।”
स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारने पर 1 लाख के इनाम का ऐलान
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान और अभद्र टिप्पणी को लेकर तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने पलटवार किया है। जहां उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जहां कहीं भी मिले उसे जूते से मारें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को एक जूता मारने वाले को एक लाख का इनाम भी दिया जायेगा। इसके साथ ही स्वामी परमहंस दास ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यह वचन दिया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य को सत्य निर्देश दिया जाएगा कि वह हिंदू धर्म को लेकर कोई टिप्पणी न करें। लेकिन इसके बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।
आखिर स्वामी प्रसाद मौर्य को किसने दिया अधिकार
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य शायद ये नहीं जानते हैं कि वह हिंदुस्तान में रहते हैं, जहां प्रत्येक धर्म को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। भले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया हो, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां पर हिंदुओं की संख्या सबसे ज्यादा होने के बाद भी हिंदू धर्म के लोग अन्य धर्मों पर विवादित बयान नहीं देते। लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य का यह बयान उनकी गलत मानसिकता को दर्शाता है।