आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दल एक दूसरे पर जुबानी हमला बोलते हुए दिख रहे हैं। लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी की ओर से एक ऐसा बयान आया है, जो खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाला है। दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए हिंदू धर्म को धोखा बताया। जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी सवालों के घेरे में आ गई। फिलहाल स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं की आस्था को जो गहरी ठेस पहुंचाई है, उसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को घोसी विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
हिंदू धर्म को स्वामी प्रसाद ने बताया धोखा
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। इसके बाद उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर ये लोग इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को मकड़जाल में फंसाने की साजिश करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में यहां तक कह दिया कि जिसे आप हिंदू धर्म कहकर उसके दीवाने और पागल होकर अपना सब कुछ लुटा देते हैं, लेकिन ब्राह्मण आपको सम्मान नहीं देंगे, क्योंकि ब्राह्मण आपको नीच व अधर्म मानते हैं। आपको अपमानित करना अपना धर्म मानते हैं। स्वामी प्रसाद के इस बयान ने न सिर्फ पूरे हिंदू धर्म का अपमान किया है, बल्कि लोगों की आस्था पर भी कड़ा प्रहार किया है।
कई वर्ष पहले बौद्ध धर्म अपना चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
समाजवादी पार्टी के जो नेता हिंदू धर्म को लेकर सवाल उठा रहे हैं दरअसल वह स्वयं कई वर्ष पहले बौद्ध धर्म अपना चुके हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू नहीं बल्कि बौद्ध हैं। बता दें कि इस बात का खुलासा समाजवादी पार्टी के ही नेता आईपी सिंह ने किया। फिलहाल स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से हिंदू समाजवादी पार्टी से बेहद नाराज हैं। समाजवादी पार्टी का नेता हिंदू धर्म को लेकर इस प्रकार का बयान जारी करता है और समाजवादी पार्टी उस नेता को बर्खास्त तक नहीं करती है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से हिंदू धर्म के लोग काफी गुस्से में भी हैं।
हिंदुओं का वोट प्रतिशत बीजेपी की तरफ
वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव का आयोजन होना है। उससे पहले उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का आयोजन किया जायेगा। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म के खिलाफ बयान देकर न सिर्फ लोकसभा चुनाव बल्कि उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी को बैक फुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में हिंदुओं का वोट प्रतिशत करीब 80 फीसदी है। जिसमें से 50 फीसदी से अधिक हिंदुओं का वोट बीजेपी को जाता है। अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद ये प्रतिशत बीजेपी के लिए और ज्यादा बढ़ सकता है। फिलहाल समाजवादी पार्टी के लिए ये बड़ा नुकसान साबित होगा। समाजवादी पार्टी का रवैया और सोच को देखकर हिंदू बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी का रुख कर सकते हैं।