लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष एकजुट हो गया है। यही कारण है कि विपक्ष ने अपने गठबंधन को और ज्यादा बड़ा करते हुए उसे इंडिया का नाम दिया है। लेकिन इस दौरान विपक्षी नेताओं की भाषा बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में मीटिंग होनी है। जहां मीटिंग से पहले राजद सुप्रीम लालू यादव के बोल बिगड़ते हुए दिखाई दिए। राजद सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नरेटी अर्थात गले पर चढ़ने जा रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिगड़े बोल
राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अपने एक बयान की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल पत्रकारों ने पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुंबई में होने वाली विपक्ष की मीटिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि “मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गला) पर चढने जा रहे हैं हम लोग। नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं हम, हटाना है।” लालू यादव का यह बयान अब खूब वायरल हो रहा है। जहां भारतीय जनता पार्टी लालू यादव के इस बयान की निंदा कर रही है।
हर कीमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना चाहता है विपक्ष
रजत सुप्रीमो लालू यादव के बयान से एक बात तो स्पष्ट हो गई कि विपक्ष अब किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करना चाहता है। लालू यादव के बिगड़े बोल यह साबित करते हैं कि विपक्ष मर्यादा भूलते जा रहा है। उनका उद्देश्य किसी भी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलना है। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुर्सी से हटाना चाहता है। चाहे इसके लिए उसे अपनी भाषा ही क्यों न बदलनी पड़े। यही कारण है कि विपक्ष की भाषा समय-समय पर बिगड़ी हुई दिखाई देती है।
विपक्ष के लिए आसान नहीं होगी राह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए विपक्ष एकजुट तो हो गया है, लेकिन विपक्ष लिए यह राह आसान नहीं होगी। बता दें कि अभी तक विपक्ष ने प्रधानमंत्री पद के लिए अभी तक चेहरा भी घोषित नहीं किया है। बिना प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित किए विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जीत के सपने कैसे बुनेंगी। वहीं आंकड़ों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। ऐसे में विपक्ष के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी।