सपा नेता आजम खान पर लगे आरोपों को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को एक बार फ़िर कटघरे में खड़ा कर दिया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। दरअसल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के यहां इनकम टेक्स विभाग ने छापा मारा। जिसके बाद से सियासी गलियारे में हलचल से मच गई। वहीं जैसे ही इनकम टैक्स ने सपा नेता आजम खान के यहां छापा मारा, तो अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार पर ही सवाल खड़े करना शुरू कर दिया। हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर केशव प्रशाद मौर्य ने जमकर पलटवार किया।
केशव बोले कि विपक्ष भ्रष्टाचार करे और कार्रवाई न हो, ऐसा नहीं संभव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्य ने कहा कि अगर विपक्ष यह सोचता है, कि वे वह भ्रष्टाचार करे और कार्रवाई न हो, तो ऐसा नहीं हो सकता। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आईटी विभाग को यह अधिकार है कि अगर उनको कहीं भ्रष्टाचार की खबर मिलती है, तो वो अपना काम जरूर करेगा। केशव ने इस पर आगे बोलते हुए कहा कि जब कोई सरकारी संस्था काम कर रही हो, तो किसी भी पॉलिटिकल लीडर को उसमें बाधा नहीं डालनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने दिया था ये बयान
सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा जब छापा डाला गया, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया। अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर ले लिया था। अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा था कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर उतने ही छापे पड़ेंगे। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने यह छापेमारी जबरदस्ती करवाई है।
आजम के कई ठिकानों पर छापेमारी
इनकम टैक्स द्वारा सपा नेता आजम खान के किसी एक नहीं, बल्कि कई ठिकानों पर छापेमारी हुई। जहां इन ठिकानों के रामपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ और मध्यप्रदेश भी शामिल है। आपको बता दें कि यह छापेमारी मोहमद अली जौहर ट्रस्ट में टैक्स चोरी के मामले में हुई। जहां छापेमारी के किए आयकर विभाग की टीम करीब 7 बजे सुबह आजम खान के रामपुर स्थित मकान पर पहुंच गई। जहां बताया जा रहा है कि जब छापे मारी हुई, आजम खान ने कहा कि मैने तो यहां के लोगो को पढ़ने के लिए उनके हाथ में कलम दी, चंदे के पैसे से यूनिवर्सिटी बनाई। उन्होंने कहा कि मैं तो फकीर आदमी हु ,मेरे घर में आपको मिल ही क्या सकता है ?