कश्मीर से आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद कश्मीर की सुरक्षा को लेकर विपक्ष द्वारा कई सवाल उठाए जाते हैं। हालांकि इसी बीच जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कश्मीर की वर्तमान सुरक्षा बंगाल से बेहतर है। वहीं लेफ्टिनेंट गवर्नर के इस बयान पर टीएमसी ने प्रवक्ता कुणाल घोष ने सिन्हा से ‘‘उपराज्यपाल की कुर्सी का दुरुपयोग नहीं करने’’ का आग्रह किया। बता दें कि मनोज सिन्हा ने यह टिप्पणी कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए की।
कश्मीर में अंतिम सांसे गिन रहा आतंकवाद
मनोज सिन्हा ने कश्मीर में सुरक्षा को पहले से बेहतर बताने के साथ ही आतंकवाद को अंतिम चरण में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम ऐसी हिंसा की निंदा करते हैं। हमारा पड़ोसी घाटी में शांति भंग करने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है, लेकिन यह सब व्यर्थ है, क्योंकि कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांसे गिन रहा है।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा स्थिति पहले की तुलना में काफी हद तक बेहतर हुई है।
कश्मीर की सुरक्षा को बताया बंगाल से बेहतर
लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कश्मीर की सुरक्षा पर बात करते हुए कश्मीर की सुरक्षा को बंगाल की सुरक्षा से बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति बंगाल की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा, “कृपया राज्य का दौरा कीजिए, आपको अंतर समझ आ जाएगा।’’ हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने बयान में सुधार भी किया और कहा, “मेरे बयान को राजनीतिक रूप से तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि मेरे कहने का मतलब था कि कश्मीर में सुरक्षा स्थिति बंगाल जितनी ही अच्छी है।’’
घाटी की सुरक्षा स्थिति में आया बदलाव
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी का वर्तमान सरकार ने समर्थन किया है। दरअसल कश्मीर में जब से अनुच्छेद 370 हटाई गई है, तब से कश्मीर की सुरक्षा की स्थिति में बदलाव हुआ और अब कश्मीर आतंकवाद से बाहर निकल रहा है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले सुरक्षा की स्थिति काफी गंभीर थी, लेकिन अभी स्थिति लगातार सुधर रही है।