आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर ED ने लगातार 7वां समन भेजा है। ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। अगर केजरीवाल इस 26 फरवरी को ED के सामने पेश नहीं होते हैं, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ED के 7 समन के बाद भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें ED ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि आप ने ED के सभी समन को अवैध ठहराते हुए कहा था कि ED को अभी अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।