प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की जनता को हजारों करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आज वर्चुअल रूप से 12 बजकर 30 मिनट पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। जहां इन योजनाओं में लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही इन योजनाओं के अंतर्गत उत्तर रेलवे के 43 रेलवे स्टेशन और 92 आरओबी/आरयूबी को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के लिए अब तक 1318 स्टेशनों को चिन्हित किया जा चुका है।