लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर रैलियां कर रहे हैं। जहां आज उन्होंने अपनी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी रामनवमी समारोह का विरोध कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा, “इस साल का रामनवमी समारोह थोड़ा अलग है, क्योंकि रामलला अयोध्या में अपने घर लौट आए हैं, लेकिन TMC पिछले वर्षों की तरह राज्य में रामनवमी समारोह का विरोध कर रही हैं।” वहीं उन्होंने आगे, “टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को गुंडों और घुसपैठियों को पट्टे पर दे दिया है।”