लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के आरोप -प्रत्यारोप के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और उत्तराखंड में UCC लागू होने का जिक्र करते हुए कहा, “देश भर में मोदी जी की सभी गारंटियां पूरी हो रही हैं। उत्तराखंड में UCC की मोदी गारंटी, देश आजाद होने के बाद किसी राज्य में पूरी हुई है, तो वो देवभूमि उत्तराखंड में पूरी हुई है।” मुख्यमंत्री ने अपने बयान में आगे कहा, “मुझे खुशी है कि मैं उत्तराखंड का मुख्य सेवक हूं और देवभूमि उत्तराखंड की जनता ने हमें जिस काम के लिए चुना वो काम पूरा हुआ।” धामी ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर बोलते हुए कहा, “अब भाजपा के संकल्प पत्र में पूरे देश में UCC को लाने का संकल्प लिया गया है और आपके आशीर्वाद से, देश की जनता के आशीर्वाद से PM मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो ये संकल्प भी पूरा होगा।”