झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हेमंत सोरेन की जमानत पर कहा, “लोग जेल से अंदर जाते हैं और बाहर भी होते हैं और फिर अंदर भी जाते हैं। इसका अकाउंट हम कैसे रख सकते हैं? इसके लिए कोर्ट है।” वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर आगे कहा, “झारखंड में एक मंत्री के घर से 35 करोड़ रुपए बरामद होते हैं उसके बाद भी आपको भ्रष्टाचार का सबूत देना पड़ेगा।” उन्होंने भ्रष्टाचार की स्थिति जनता से पूछने की बात कहते हुए बताया, “झारखंड में भ्रष्टाचार है या नहीं आम लोगों से पूछ लीजिए।”