हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दे रही है। दरअसल हाल ही में हाथरस में बाबा भोले के सत्संग के दौरान भगदड़ के चलते 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जहां इस मामले को लेकर योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया है कि सरकार ने इसमें मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया है और घटनास्थल पर मुख्यमंत्री गए और पीएम मोदी ने शोक और संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही ओपी राजभर ने कहा कि सरकार ने हर मामले में नजर रखी हुई है। जांच निष्पक्ष होगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।