लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी का खटाखट खटाखट 8,500 रुपये वाला वादा काफी सुर्खियों में रहा था। लेकिन अब ये मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। दरअसल, इसको लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। जिसकी अगले हफ्ते सुनवाई की संभावना भी है। बता दें कि इस याचिका में कहा गया है कि “कांग्रेस ने गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों से चुनाव में वादा किया था, जो झूठा निकला।” इसलिए कांग्रेस के खिलाफ झूठे वादों का आरोप लगाते हुए एक्शन लिया जाए।
याचिका में क्या है मांग?
कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे वादों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें तीन बड़ी मांगें रखीं गईं हैं। पहली मांग ये है कि पार्टी के 99 सांसदों को अयोग्य घोषित किया जाए। वहीं, दूसरी मांग ये है कि चुनाव चिन्ह को जब्त कर दिया जाए और तीसरी मांग पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने को लेकर की गई है।
कांग्रेस ने महिलाओं से क्या वादा किया था?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में 3 अप्रैल 2024 को महालक्ष्मी योजना लागू करने की बात कही थी। उन्होंने वादा किया था कि इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे (BPL कैटेगरी) के तहत आने वाले परिवारों की मुखिया महिला के खाते में सीधे ₹8,500 प्रति माह जमा किए जाएंगे।
खटाखट-खटाखट पैसे आएंगे : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सभाओं में कहा था ‘हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।’ हर परिवार से एक महिला चुनी जाएगी। उन करोड़ों महिलाओं के खाते में एक लाख रुपए भेजे जाएंगे। यानी हर महीने 8,500 रुपया खाते में खटाखट-खटाखट जाएगा।