महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ही सरकार बनाएगी।” इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर है।
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि “एक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाएं। नवरात्रि के पहले दिन मंडल पदाधिकारियों की बैठक लें और प्रत्येक मंडल को एक कार्यकर्ता शक्ति केंद्र दिया जाए। इसके बाद बूथ अध्यक्ष द्वारा 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए मंडल अध्यक्ष प्रमुख को फॉलो अप करें। इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा कि “दशहरा से दिवाली तक सभी बूथों पर दौरे करके उसका आकलन किया जाए। इसके अलावा भारत माता की रैली भी निकाली जाए और इसके बाद जहां पुजारी हैं, वहां मंदिर की नींव रखी जानी चाहिए।” अमित शाह ने यह भी कहा कि “101 रुपए श्रीफल चढ़ाकर चुनाव के लिए उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।”
शाह ने खोज लिया सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
महाराष्ट्र में इस बार के चुनाव में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इस तरह से सीट शेयरिंग को लेकर काफी दिनों से खींचतान चल रही थी। ऐसे में शाह ने मुंबई में बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं से उनकी मर्जी समझने के बाद नागपुर की बैठक में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र की 288 सीटों में से बीजेपी 155 से 160 सीटें, शिंदे की शिवसेना 80 से 85 सीटें और अजित पवार की एनसीपी 55 से 60 सीटें पर चुनाव लड़ सकती हैं।
अमित शाह बोले भाजपा के पास है मजबूत संगठन
महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत नागपुर से करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा के पास चुनाव जीतने के लिए ऊर्जावान बूथ कार्यकर्ता एवं मजबूत संगठन है। चुनाव आने पर अन्य राजनीतिक दल सभा एवं रोड शो करना शुरू करते हैं। लेकिन भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित करती है। शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद स्थापित करने के लिए, भारत को सशक्त, सुरक्षित एवं समृद्ध बनाने के लिए काम करते हैं।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
अमित शाह ने राहुल गांधी के हाल ही में हुए अमरीका दौरे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि विकास खत्म होने पर आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा। लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। शाह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी सहकारी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से मिलें और किसानों से मिलकर उन्हें मोदी सरकार द्वारा उनके लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दें।