मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो-2024 के उद्घाटन समारोह में यूपी को बड़ी सौगात देने की बात कही है। सीएम योगी ने कहा कि “पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत की अर्थव्यवस्था को 50 खरब डॉलर बनाने के अभियान के साथ ही यूपी को 10 खरब डॉलर की इकॉनमी बनाने की दिशा में प्रदेश तेजी से बढ़ रहा है। यह वही यूपी है, जो आज से 7 साल पहले देश के विकास का बैरियर माना जाता था। मगर अब विकास के इंजन के रूप में पहचाना जा रहा है।” सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में अभी 11 एयरपोर्ट कार्य कर रहे हैं और जल्द ही 10 एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाले हैं। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को साकार करने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि “पूरब को पश्चिम से जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज महाकुंभ 2025 से पहले शुरू हो जाएगा।”
यूपी के गेम चेंजर हैं योगी : धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य उनके गतिशील शासन में फल-फूल रहा है। आदित्यनाथ इस राज्य के लिए गेम चेंजर हैं और इससे देश को काफी मदद मिल रही है। सीएम योगी 24 घंटे अपनी सरकार पर नजर रखते हैं। धनखड़ ने आगे कहा कि बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ जब प्रदेश एक अंधेरी सुरंग की तरह था। उस अंधेरी सुरंग से निकल कर हम एक्सप्रेसवे पर आए हैं और अब यहां से जेवर एयरपोर्ट से बड़ी आर्थिक उड़ान भरने की तैयारी है।
देश की GDP में 30% योगदान दे रहा एमएसएमई : मांझी
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि देश की जीडीपी में 30 फीसदी योगदान एमएसएमई का है। इसके साथ ही उत्पादन में 35 और विक्रय में 45 फीसदी योगदान एमएसएमई ही दे रहा है। देश में 6 करोड़ एमएसएमई इकाइयां स्थापित हैं। इससे 21 करोड़ लोगों को रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए महिलाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश के आर्थिक विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर गुजरता है।
यूपी को बढ़ेगा रोजगार
आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे जिन जिलों से गुजरेगी, वहां विकास और रोजगार देखने को मिलेगा। इससे प्रदेश की जीडीपी में काफी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। और इसमें सबसे खास बात यह है कि बलिया के रास्ते बिहार के लोग भी आसानी से सड़क मार्ग से राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ जाएंगे।