लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर मेरे 56 दिन भारी : हरियाणा सीएम नायब सैनी

News Content

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा के विकास में तेजी से काम किया है। इस बात की खुशी है कि हरियाणा प्रदेश के अंदर मुझे मात्र 56 दिन मिले, 56 दिनों में 126 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। 44 दिन और शेष थे, मगर आचार संहिता की वजह से कार्य रुक गए।” उन्होंने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “56 दिन का कार्यकाल भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल पर भारी पड़ गया।” उन्होंने आगे कहा कि यह तो केवल ट्रेलर है। 8 तारीख को पूरी पिक्चर दिखाने का काम करेंगे। सीएम योगी ने यह भी कहा कि “हम केवल घोषणा नहीं कर रहा है, मैं एक गरीब परिवार का बेटा हूं, जो घोषणा कर दी वह पत्थर की लकीर हो जाती है। उसको कोई नहीं मिटा सकता।”

100% किसानों को मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य

सीएम सैनी ने प्रदेश के किसानों के लिए कई फैसले लिए। हुड्डा अब किसान हितेषी होने की बात करते हैं, अब किसान के मसीहा बनते हैं। 10 वर्ष प्रदेश के सीएम रहे। कितने किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी है। हमने निर्णय लिया है कि किसान की 100 प्रतिशत फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। यह हरियाणा पहला राज्य होगा जो किसान की 100 प्रतिशत फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगा।

दिए गए 100 गज के प्लाट

सीएम ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने 100 गज के प्लाट का लॉलीपॉप देकर वोट तो ले लिया। मगर ना कागज दिए ना कब्जा दिया। हमने एक तारीख तय करके हरियाणा प्रदेश के लोगों को बुलाकर के एक दिन में 100 गज के प्लाट के कागज के साथ कब्जा भी दिया। आगे भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन खोला है। एक लाख लोगों को 100 गज का प्लाट देने की योजना थी, मगर आचार संहिता लग गई।

जितनी चादर उतने पैर पसारने चाहिए, कांग्रेस की चादर फट चुकी

सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में हर वर्ष एक लाख रोजगार, महिलाओं को 1500 रुपए देने और 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था। 2 वर्ष हिमाचल की सरकार को हो गए हैं। आज तक एक भी यूनिट फ्री नहीं दी गई है। उल्टा बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं। एक भी महिला को 5 पैसा नहीं दिए हैं, एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया। कांग्रेस सरकार के पास सैलरी देने के लिए पैसा नहीं है। हरियाणा में कहावत है जितनी चादर है उतने ही पैर पसारने चाहिए, अगर ज्यादा पर पसारोगे तो चादर फट जाएगी। कांग्रेस की चादर फट चुकी है। कोई विश्वास करने वाला नहीं है।

हुड्डा से पूछे थे कुछ सवाल नहीं मिला जवाब: सीएम

हुड्डा से कुछ सवाल पूछे थे। 10 वर्ष मुख्यमंत्री रहे। 3 महीने हो गए, एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। इनके ऊपर एक किस्सा याद आता है। सीएम सैनी ने कहा कि दिल में कसक है चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं, जिनके खुद के ही खाते खराब है हमारा हिसाब लिए फिरते हैं। यह लोग जिन्होंने प्रदेश को लूटने का काम किया। जिन्होंने प्रदेश को भ्रष्टाचार के दलदल में उतारने का काम किया। उनके समय के अंदर नौकरी पर्ची खर्ची पर मिलती थी। जिनके समय में किसानों को मुआवजा नहीं मिलता था, दो-दो रुपए के चेक मिलते थे। आज वह हिसाब मांग रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp