उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आ रहे त्योहारों को देखते हुए ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में 18 दिन तक 24 घंटे बिजली रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस-प्रशासन को भी सख्त दिशा निर्देश दिए हैं कि सभी त्योहारों के लिए कानून व्यवस्था बनाई जाए और साफ सफाई के समुचित प्रबंध पर विशेष ध्यान दिया जाए।
18 दिन रहेगी 24 घंटे बिजली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और साफ-सफाई के समुचित प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का ऐलान किया है। योगी आदित्यनाथ ने दीपावली, धनतेरस, दीपोत्सव, देव दीपावली, और छठ पूजा के सुचारू आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गोंडा में तार बदलने के कारण बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए रहेगी बाधित
आर्यनगर बिजली उपकेंद्र को विशेश्वरगंज से जोड़ने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन पर इंसुलेटर ढीला हो गया है, जिससे बिजली आपूर्ति में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बिजली उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि यह कार्य 25 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा। इस दौरान तार बदलने और सही करने के साथ-साथ लटक रही पेड़ों की टहनियों को काटने का कार्य भी किया जाएगा। कार्य समाप्त होते ही लोगों को निर्बाध बिजली की सेवा प्रदान की जाएगी।
हरदोई में बदला गया खराब ट्रांसफार्मर
हरदोई में झंझौली गांव में पांच दिनों से खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 12 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगवाया, जिससे अब 95 घरों में बिजली आ गई है। पिछले पांच दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों और छात्रों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब गांव में उजाला लौट आया है।