मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें। आने वाले त्योहारों का समय संवेदनशील है प्रशासन व पुलिस के अधिकारी 24 घंटे अलर्ट रहें। टीम यूपी पूरी तत्परता बरते। सीएम योगी ने आगे कहा कि कहीं से भी व्यापारियों के उत्पीड़न की कोई शिकायत न आए। डीएम व एसपी सुनिश्चित करें कि व्यवस्था बनाने में अधीनस्थ अधिकारी व्यापारियों का सहयोग लें और उन्हें अपेक्षित सहयोग दें। शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने ये भी कहा कि कानून-व्यवस्था, सतत संवाद व सभी वर्गों से मिल रहे सहयोग का ही परिणाम रहा है कि बीते वर्षों में प्रदेश में सभी पर्व-त्योहार शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं। बेहतर टीमवर्क व जनसहयोग का यह क्रम जारी रखा जाए।
अयोध्या-वाराणसी में बेहतर प्रबंधन के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की संभावना है। इसी प्रकार, 15 नवंबर को वाराणसी में देव-दीपावली मनाई जाएगी। दोनों आयोजनों के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव और देव दीपावली की गरिमा के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।
छठ पर्व को स्वच्छता और सुरक्षा का मानक बनाएं
सीएम योगी ने छठ पर्व को स्वच्छता और सुरक्षा का प्रतीक पर्व बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस महापर्व के दौरान पूरे प्रदेश में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर विकास और पंचायती राज विभाग को इस दिशा में विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही, नदियों और जलाशयों की सफाई सुनिश्चित की जाए, और बेहतर यातायात प्रबंधन की व्यवस्था की जाए।
सभी विभागों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सभी विभागों में आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस, और सीएम हेल्पलाइन या प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्तर से प्राप्त जनशिकायतों और आवेदनों के समयबद्ध एवं संतोषजनक समाधान के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। इन अधिकारियों की कार्यप्रगति की हर दिन समीक्षा की जाएगी, और शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेना अनिवार्य होगा। जिलों में भी प्रत्येक विभाग के स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
CM योगी ने यह भी दिए निर्देश
* सोशल मीडिया की सतत निगरानी और भ्रामक सूचनाओं का तत्काल खंडन किया जाए।
• नेपाल सीमा से जुड़े जिलों के लिए बेहतर इंटेलिजेंस के प्रयास किए जाएं।
* धनतेरस और दीपावली पर बाजारों में कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, और पुलिसकर्मी पैदल गश्त करें।
* खाद्य पदार्थों की जांच तेज की जाए, लेकिन उत्पीड़न न हो।
* पटाखों की दुकानें और गोदाम आबादी से दूर बनें, और दमकल वाहन पर्याप्त संख्या में रहें।
* पटाखा दुकानों को खुले स्थान पर लगाया जाए और लाइसेंस/एनओसी समय पर दी जाए।
* अवैध पटाखों के भंडारण पर कठोर कार्रवाई की जाए।
* उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को दीपावली से पूर्व मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए।
* हर शहर में ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए ताकि बाजारों में जाम न लगे।
* संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
* हर छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
* अप्रिय घटना की सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचें।
* आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं और ट्रामा सेंटर निरंतर संचालित रहें।
* गांवों और शहरों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
* परिवहन विभाग ग्रामीण रूट पर बसों की संख्या बढ़ाए।