भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “राहुल गांधी जनता को हंसी का मौका देते हैं और उनके बयान लोगों के मन को हल्का कर देते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “राहुल गांधी मीम देने का काम करते हैं, जैसे मुर्गी अंडे देती है। वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसा बोलते हैं, जिससे लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं।
छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़कर उठक बैठक की थी और माफी मांगी थी। वह लोगों को हंसने पर मजबूर करते है। पात्रा ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए पोस्टर दिखाया, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी को बेल पर बाहर होने की बात की गई। संबित पात्रा ने कहा कि “मैं आज राहुल गांधी के बारे में बोलता हूं की वह एक छोटा पोपट हैं और इस छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया है। राहुल गांधी को यह नाम मैंने नहीं दिया है उनको यह नाम बालासाहेब ठाकरे जी ने दिया था।”
प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा पर आरोप लगाया कि वे आतंकवादी संगठनों से चुनावी मदद मांगने का काम करती हैं। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सराहना करते हुए कहा कि जब भी कोई आपदा आती है, तो संघ के स्वयंसेवक सबसे पहले राहत और मदद के लिए पहुंचते हैं।
जिसकी जैसी भावना है, वह वैसे ही ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का अर्थ निकाल रहा है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे का मजाक उड़ाए जाने के बाद भाजपा ने कड़ा पलटवार किया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया। जिसकी जैसी भावना है, वह उसी तरह से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का अर्थ निकाल रहा है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस नारे का मतलब है, “कैसे देश को घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए,” लेकिन जब बात तिजोरी पर सेंध लगाने की आती है, तो यह काम राहुल गांधी के पिता, दादा और मम्मी ने किया है। जो लोग देश को लूटते हैं, उन्हें ही वही ‘सेफ’ नजर आता है। पात्रा ने आगे कहा, “कांग्रेस के प्रिय राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन हर बार हंसी और मजाक का मौका दे देते हैं। वे पुराने टेप रिकॉर्डर की तरह वही नाम रिपीट करते रहते हैं। उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस निचले स्तर का था। तिजोरी लाकर और उसके इर्द-गिर्द नाटक करना राहुल और कांग्रेस को शोभा नहीं देता।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बाला साहेब ठाकरे ने एक बार राहुल गांधी को ‘छोटा पोपट’ कहा था।
मल्लिकार्जुन खरगे पर भी साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी निशाना साधा। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले दिनों बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना जहर से की थी और कहा था कि जहरीले सांपों को खत्म किया जाना चाहिए। अब संबित पात्रा ने खरगे को लेकर कहा कि अपनी आपातकाल मानसिकता के कारण, वे विपक्षी दलों को सांप समझते हैं। हम इस तरह की बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा ने कांग्रेस को सांप कहा होता, तो वह इसे लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठ खड़े होते और गणतंत्र के खतरे की बात करते।