महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आज विराम लग गया है। आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, इस बैठक में आज देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया हैं। जिसके बाद यह तय हो गया है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री फडणवीस ही होंगे। विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने एकमत से उनका समर्थन किया है। अब कल आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। विधायक दल की बैठक से बीजेपी के सभी विधायकों ने एक साथ कहा कि वे सभी देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने कहा कि “मैं एकनाथ शिंदे और अजित पवार करा शुक्रिया अदा करता हूं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे। हमें यह बात भी याद रखनी है कि एक हैं तो सेफ हैं।” साथ ही इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “एकमत निर्णय आनंददायी होता है। आप सभी ने सही फैसला किया है।”
विजय रूपाणी ने किया ऐलान
बीजेपी विधायक दल की बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक के बाद, विजय रूपाणी ने ऐलान किया कि सभी विधायकों ने एकमत से देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति जताई है। इसके बाद, फडणवीस को विधायक दल का नेता घोषित किया गया। वहीं, आशीष शेलार को महाराष्ट्र भाजपा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। दूसरी ओर, नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के निवास के बाहर खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात
भाजपा नेता और महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और साथ ही अजित पवार, तीनों साथ में राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा और महायुति के नेता सरकार बनाने का दावा पेश किया। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
कल आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मैं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार ने भी मेरे नाम की सिफारिश की। कल आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। सीएम, डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं। पिछले ढाई साल में हमने साथ मिलकर काम किया है। आगे भी हम सब मिलकर अच्छी सरकार देने का प्रयास करेंगे।
हमें यह बात याद रखनी है कि “एक हैं तो सेफ हैं”
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा हमारा प्रयास होगा कि हमने जो वादे जनता से किए हैं वे हम पूरे करें। महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प पूरा करेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे एक कार्यकर्ता को लगातार नेतृत्व करने का अवसर दिया। हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाने वाले रामदास अठावले, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। हम महाराष्ट्र को नया विजन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे। हमें यह बात भी याद रखनी है कि एक हैं तो सेफ हैं।”
हमारे द्वारा किया गया काम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, महायुति सरकार, हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।”
BJP सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है : भाजपा नेता रावसाहेब दानवे
भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस 2014-2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। महाराष्ट्र की जनता ने उनका कार्य देखा है, उसके बाद उनके नेतृत्व में चुनाव हुए और महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें आगे रखकर जनादेश दिया, लेकिन उद्धव ठाकरे ने बगावत करके सरकार बना ली। उनकी सरकार ढाई साल चली और हमारी सरकार ढाई साल रही। हमारी सरकार फिर से तीसरी बार बनी है, मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जनता ने हमारी सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है। आज हम राज्यपाल के पास आए हैं। कल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे।”
भाजपा का हर कार्यकर्ता बहुत खुश है
केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर कहा, “यह बहुत खुशी की बात है, आज भाजपा का हर कार्यकर्ता बहुत खुश है। उन्होंने महाराष्ट्र को तेज गति से विकास की ओर ले जाने का काम किया है। एक बार फिर महाराष्ट्र की जनता महाराष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाते हुए देखेगी। ”
देवेंद्र फडणवीस के पास कई वर्षों का अनुभव है
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस के पास कई वर्षों का अनुभव है। उन्होंने एक सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर बेहतरीन काम किया है। विधायक दल के नेता के तौर पर उनके चुनाव का मैं स्वागत करता हूं। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और उन्हें बताया है कि इस चुनाव में महायुति को दलितों का काफी वोट मिला है, इसलिए RPI को एक मंत्री मिलना चाहिए, उन्होंने कहा है कि इस पर विचार किया जाएगा। ”
महायुति पूरी तरह से एक है
भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर कहा, “देवेंद्र फडणवीस बहुत लोकप्रिय, विधानमंडल और महाराष्ट्र के बहुत प्रभावशाली नेता हैं और उनका चयन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम उनके चयन से बहुत उत्साहित हैं। महायुति पूरी तरह से एक है। राज्य के सभी लोग शपथ ग्रहण का बड़े उत्साह से इंतजार कर रहे हैं।”