प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं, जहां उनका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी और गबार्ड ने भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने दी तुलसी गबार्ड को बधाई
यूएस डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड से पीएम मोदी मिले, दोनों ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया। पीएम मोदी ने गबार्ड को नई जिम्मेदारी संभालने को लेकर शुभकानाएं और बधाई दी। शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद हुई इस अहम मुलाकात में भारत अमेरिका दोस्ती के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, वाशिंगटन में तुलसी गबार्ड से मुलाकात कर उनकी नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी। वे हमेशा से भारत-अमेरिका दोस्ती की प्रबल समर्थक रही हैं।
अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने गबार्ड को दिलाई शपथ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी का निदेशक नियुक्त किया है। गबार्ड ने ओवल ऑफिस में शपथ ली, जहां अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में राष्ट्रपति ट्रंप भी मौजूद थे। व्हाइट हाउस ने एक्स पर शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “तुलसी गबार्ड को ओवल ऑफिस में एजी पाम बॉन्डी द्वारा आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में शपथ दिलाई गई! अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाना।”
प्रवासी भारतीयों ने ब्लेयर हाउस पहुंचने पर PM मोदी का किया गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का प्रवासी भारतीयों ने ब्लेयर हाउस पहुंचने पर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उनके आगमन पर भीड़ ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल को जोश से भर दिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद गर्मजोशी से स्वागत करने पर आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ” ‘सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास तरीके से स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’