राजस्थान के उदयपुर में 2022 में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाए जाने के बाद मृतक की पत्नी जशोदा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने पीएम से मुलाकात का समय भी मांगा है।
“दुनिया को सच्चाई जानने दीजिए” : जशोदा देवी की भावुक अपील
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जशोदा देवी ने कहा, “मैंने खुद फिल्म देखी है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह केवल मेरे पति की हत्या की सच्ची कहानी है। आपसे प्रार्थना है कि फिल्म को रिलीज कराया जाए ताकि पूरी दुनिया को सच्चाई पता चल सके।” उन्होंने यह भी लिखा कि जब फिल्म में वही दिखाया गया है जो असल में हुआ, तो उसे रोका क्यों जा रहा है?
फिल्म पर कोर्ट की रोक को बताया गलत
जशोदा देवी ने पत्र में आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम संगठनों और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के दखल से अदालत से फिल्म पर रोक लगवाई गई। उन्होंने लिखा, “तीन साल पहले उन्हें मार दिया गया और अब वकील कह रहे हैं कि जो हुआ उसे फिल्म में दिखाया भी नहीं जा सकता। यह अन्याय है।”
पीएम से मिलने की इच्छा, बच्चों संग मिलने की बात
जशोदा देवी ने प्रधानमंत्री से अपने दोनों बेटों के साथ मिलने की इच्छा भी जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह अपनी बात खुद प्रधानमंत्री के सामने रखना चाहती हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि उनका परिवार अब तक किस मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है और उन्हें न्याय क्यों चाहिए।
‘उदयपुर फाइल्स’ से न्याय की उम्मीद
पीड़िता के अनुसार, यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक सिनेमाई प्रस्तुति नहीं, बल्कि न्याय का माध्यम है। उन्होंने लिखा है कि “यह फिल्म मेरे पति की आत्मा की शांति और हमारे परिवार को न्याय दिलाने का जरिया बन सकती है। इसमें वही दिखाया गया है जो हमारे साथ हुआ। कोई काल्पनिक चीज़ नहीं है।”
हत्या की पृष्ठभूमि: नूपुर शर्मा का समर्थन बना कारण
गौरतलब है कि 28 जून 2022 को दर्ज़ी कन्हैया लाल की उनके दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था, जिसके बाद गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और देशभर में आक्रोश फैल गया।
एनआईए की जांच में अब तक 11 आरोपियों पर चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की जांच के बाद 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। मुख्य आरोपियों के साथ ही पाकिस्तानी नागरिक सलमान और अबू इब्राहिम को फरार आरोपी बनाया गया है। दो आरोपियों को अदालत से ज़मानत भी मिल चुकी है।
बेटे यश तेली का बयान – “हत्यारों को अब तक सज़ा नहीं मिली”
कन्हैया लाल के बेटे यश तेली ने कहा कि तीन साल बीत जाने के बावजूद अब तक उनके पिता के हत्यारों को सज़ा नहीं मिली है। उन्होंने सवाल किया कि “अब फिल्म पर भी रोक लग गई है, हमें आखिर कब न्याय मिलेगा?”
अब निगाहें सरकार और अदालत के अगले फैसले पर
जशोदा देवी द्वारा भेजा गया पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को ईमेल के माध्यम से प्रेषित किया गया है। अब इस मामले में केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया और अदालत का अगला निर्णय महत्वपूर्ण होगा। पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि सरकार इस पर संवेदनशीलता से विचार करेगी और उन्हें अपनी बात कहने का मंच मिलेगा।