दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अब तक जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त कार्रवाई में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
चिनार कॉर्प्स ने दी जानकारी: ऑपरेशन अखल में रातभर चली गोलीबारी
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि ऑपरेशन अखल के तहत रातभर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी होती रही। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरने के लिए इलाके की नाकेबंदी और कड़ी कर दी है। बयान में कहा गया, “सतर्क सैनिकों ने संतुलित जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को भागने से रोका।”
2-3 आतंकी अब भी छिपे होने की आशंका
चिनार कॉर्प्स ने आशंका जताई है कि कुलगाम के जंगल क्षेत्र में अभी भी 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। सुरक्षाबलों को लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ऑपरेशन की संवेदनशीलता और बढ़ गई है।
सुरक्षाबलों ने जंगल क्षेत्र में किया सर्च ऑपरेशन
भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार देर शाम कुलगाम जिले के जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। संदिग्ध हलचल को देखते हुए सुरक्षाबलों ने जब घेराबंदी की, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया। मारे गए आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
30 जुलाई को पुंछ में भी हुआ था आतंकी मुठभेड़
इससे पहले 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया था कि सैनिकों ने संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्तियों की गतिविधि देखी और जब उन्हें चुनौती दी गई, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
व्हाइट नाइट कोर की पुष्टि
व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास हमारे सैनिकों को दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि दिखी। जब उन्हें चुनौती दी गई, तो उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकी मारा गया।” यह घटना सेना की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाती है।
इलाके में तैनात किए गए अतिरिक्त सुरक्षाबल
कुलगाम में जारी मुठभेड़ की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी और मजबूत कर दी है। अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है ताकि बचे हुए आतंकियों को भी ढूंढकर निष्क्रिय किया जा सके। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सेना सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही है।



