भारत अपनी आजादी के 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह दुनिया से छुपा नहीं है कि भारत ने बीते 76 वर्षों में न सिर्फ स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि विश्व भर में अपने नाम का डंका बजाया है। आज भारत की सत्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से अनवरत लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर रहे हैं। इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर सबसे खास बात है कि केंद्र सरकार द्वारा 1800 से अधिक लोगों को खास निमंत्रण दिया गया है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से यह 10वां भाषण होगा।
1800 से अधिक लोगों को मिला खास निमंत्रण
15 अगस्त 2023 के खास मौके पर किसी मुख्य अतिथि को आमंत्रित नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस बार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 1800 से अधिक लोगों को खास निमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा यह पहल जनभागीदारी दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है। वहीं जिन 1800 से अधिक लोगों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर आमंत्रित किया गया है, उनमें 660 से अधिक वाइब्रेंट गांवों के लोग हैं। वहीं 400 से अधिक सरपंच भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। जारी सूचना के अनुसार किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़े 50-50 लोगों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण पत्र में नए संसद भवन और सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 व श्रम योगी अर्थात निर्माण श्रमिक योजना के 50-50 खादी कार्यकर्ताओं के भी नाम हैं।
शिक्षक, नर्स और मछुआरों को भी किया गया आमंत्रित
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के साथ-साथ शिक्षक नर्स और मछुआरों को भी लाल किले पर आमंत्रित किया गया है। जिसमें 50 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक 50 नर्स और 50 मछुआरों को भी आमंत्रित किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में खास निमंत्रण पहुंचने के बाद विभिन्न विभागों के लोग सहित सभी कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि कई परियोजनाओं में काम करने वाले कर्मचारियों को भी लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री रिपोर्ट कार्ड करेंगे प्रस्तुत
लाल किले पर सुबह 7:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे। जहां ध्वजारोहण होने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से पूरे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। जहां इस संबोधन में प्रधानमंत्री कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। जिसमें बीते 1 साल में केंद्र सरकार ने क्या-क्या बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, इसकी जानकारी देंगे।
हर कोई कर रहा प्रधानमंत्री की प्रशंसा
केंद्र सरकार द्वारा 1800 से अधिक व्यक्तियों को खास निमंत्रण दिए जाने के फैसले की हर कोई प्रशंसा कर रहा है लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों को भी खास निमंत्रण देकर उन्हें बड़ा सम्मान दिया है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्मचारियों को इस तरह से सम्मानित कर रहे हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री कई मौके पर कर्मचारियों के पैर धोकर उनका सम्मान कर चुके हैं।