उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रेरक जीवन को जल्द ही उनकी आगामी बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। फिल्म के ऐलान के साथ ही एक मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है।आइए जानते हैं इस फिल्म का क्या नाम है और इसकी क्या कहानी है?
फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ आउट
योगी आदित्यनथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का मोशन पोस्टर जारी हो चुका है। इसमें अभिनेता अनंत जोशी को योगी आदित्यनाथ के तौर पर दिखाया गया है। साथ ही बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज सुनी जा सकती है, जो कहते हैं, ‘वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसको चाहते थे। जनता ने उसको सरकार बना दिया।’ फिल्म के पोस्टर में अनंत जोशी के हाव-भाव उनके किरदार के तौर पर एक दम सटीक और शानदार लग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में दिखाया गया है कि योगी आदित्यनाथ लोगों की सेवा के लिए दुनिया को त्याग देते हैं।
फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी : निर्देशक रवींद्र गौतम
फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए, निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा, “यह फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी। यह उत्तराखंड के एक दूरदराज के गांव के साधारण लड़के की कहानी है, जो अपनी कड़ी मेहनत और अटूट संकल्प के दम पर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बनता है। उसकी यह यात्रा दृढ़ विश्वास, नेतृत्व और समर्पण का प्रतीक है। हमने इस फिल्म को उनके असाधारण जीवन के साथ न्याय करने के लिए पूरी निष्ठा से बनाया है।”
कौन – कौन आएगा फिल्म में नजर?
यह फिल्म शांतनु गुप्ता की पुस्तक ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है और इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का प्रभावशाली संयोजन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे इसके साथ ही फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये फिल्म कई भाषाओं में होगी रिलीज
इस फिल्म का शीर्षक काफी हद तक योगी आदित्यनाथ के जन्म के नाम अजय सिंह बिष्ट से प्रेरित है। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। गौरतलब है कि इस फिल्म को दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखा है। साथ ही फिल्म के म्यूजिक को मीट ब्रोस ने तैयार किया है।