कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से कांग्रेस का ग्राफ गिरा है वो गांधी परिवार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इस पर गांधी परिवार को आत्मचिंतन करना चाहिए।” वहीं उन्होंने कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताते हुए कहा, “कांग्रेस की दुर्दशा देखकर मुझे दया आती है। मुझे अफसोस होता है कि इतनी पुरानी पार्टी की हालत आज इतनी बुरी कैसे हो गई। इस बर्बादी के लिए न ही नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार हैं, न भाजपा और न ही कोई और। इस बर्बादी के लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वो राहुल गांधी हैं।”