बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री हमारे लिए आदरणीय थे, हैं और हमेशा रहेंगे।” उन्होंने तारीफ करते हुए आगे कहा, “कई बार नीतीश कुमार हमें बोलते रहे कि तुम हमारे बेटे की तरह हो। हम भी उन्हें राजा दशरथ की तरह पिता मानते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की मजबूरी रही होगी, जैसे राजा दशरथ की रही थी कि मजबूरी में भगवान राम को वनवास भेज दिया था।