मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मोदी सरकार में कृषि मंत्री बनाया गया है। जहां केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विकास की बात करते हुए कहा, “ग्रामीण विकास प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है और उसके लिए अनेकों योजनाओं का संचालन पूर्व से ही किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में ग्रामीण विकास के लिए क्रांतिकारी काम हुए हैं।” इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण का जिक्र करते हुए लखपति दीदी सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार का मिशन है, उसके लिए कई योजनाएं चल रही हैं। लखपति दीदी बनाने जैसे अभियान हमारे रोडमैप में शामिल रहेंगे।”