कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान को लेकर राजनीति काफी गरमा गई है। जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज झारखंड के खूंटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज मणिशंकर अय्यर हमें धमकी दे रहे हैं, वह हमसे पाकिस्तान का सम्मान करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है।” वहीं उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले, फारूक अब्दुल्ला ने हमसे कहा था PoK के बारे में बात न करें, क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है।” इसके बाद उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं INDI गठबंधन के नेताओं को बताना चाहता हूं कि PoK भारत का है और इसे कोई हमसे नहीं छीन सकता। PoK को भारत में मिलाने की बात करने के बजाय, कांग्रेस हमें परमाणु बम की धमकी देती है।” उन्होंने PoK को लेकर स्पष्ट कहा, “हमारी संसद ने बहुमत से यह प्रस्ताव पारित किया है कि PoK भारत का हिस्सा है। यह स्पष्ट है कि PoK की हर इंच जमीन भारत की है।”