इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा पर लगातार हमलावर है। एकतरफ जहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को सबसे बड़ा हफ्ता वसूली रैकेट बताया था। वहीं राहुल की इस बात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए आरोपों को जवाब देते हुए कहा, “राहुल गांधी को भी इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 1600 करोड़ रूपये मिले हैं। उन्हें बताना चाहिए कि इसे उन्होंने कहां से वसूला है?”