प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जल्द ही चुनाव आयुक्त के रिक्त पदों को भरा जा सकता है। बता दें कि चुनाव आयुक्त के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च तक बैठक निर्धारित की गई है। 13 और 14 को भी बैठक होने की संभावना है। जहां इस बैठक में चुनाव आयुक्त के दोनों पदों पर चर्चा के बाद पदों को भरा जा सकता है। गौरतलब है कि चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे सेवानिवृत हो गए हैं। वहीं अरुण गोयल ने अचानक से चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण से चुनाव आयुक्त के दोनों पद रिक्त हैं।