मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अब अयोध्या के प्रमुख धार्मिक मार्गों राम पथ, धर्म पथ, भक्ति पथ, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर मांसाहारी भोजन की बिक्री पर रोक रहेगी। नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए सात दिन के भीतर अपनी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए।
तय समय में दुकानें बंद न करने पर होगी कार्रवाई
सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद सिंह ने अपनी टीम के साथ राम मंदिर से जुड़े इन मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने अयोध्या कैंट के सहादतगंज से अयोध्या धाम के लता मंगेशकर चौक तक 13 किलोमीटर लंबे राम पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए सात दिन के भीतर अपनी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए। तय समय में दुकानें बंद न करने पर नगर निगम की टीम द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।
जनता दरबार और सीएम पोर्टल पर हुई थी शिकायतें दर्ज
राम जन्मभूमि और आसपास के क्षेत्रों में मांस और मछली की बिक्री को लेकर मुख्यमंत्री को जनता दरबार और सीएम पोर्टल पर कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर पहल की। इसके बाद नगर निगम ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें निर्णय लिया गया कि अयोध्या के पवित्र मार्गों पर मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित की जाएगी।



