भाजपा शासित असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल को होनी है। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने करीमगंज जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार पार्टी में रहना नहीं चाहता है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को वोट देकर कोई फायदा नहीं है, क्योंकि कोई अगर जीतता भी है, तो वह बीजेपी में आ जाएगा। कांग्रेस के लोग कांग्रेस में रहेंगे या नहीं, इस पर भी संदेह है, क्योंकि हर कोई बीजेपी में आना चाहता है।”