भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की टिकट से पंचायत का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की मां की दुकान में तोड़फोड़ किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “यह (पीड़िता) दलित समुदाय से हैं। इनकी एक ही गलती थी कि इनके बेटे ने भाजपा से पंचायत चुनाव लड़ा था। उसकी दुकान में तोड़फोड़ की गई।” उन्होंने ममता बनर्जी पर संविधान को लेकर कहा, “ममता बनर्जी शर्म करो। उन्हें (ममता बनर्जी) संविधान की बात करना बंद कर देना चाहिए। अगर आपमें (ममता बनर्जी) थोड़ी भी शर्म बची है, तो उनकी (पीड़िता) दुकान की मरम्मत की जाए, जिसे उनके गुंडों ने तोड़ दिया है।”