कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर अटकल है एक बार फिर से तेज हो गई हैं। यह संभावना जताई जा रही है कि कमलनाथ जल्द ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को खारिज कर दिया। कांग्रेस ने भगवान राम का अपमान किया है और कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिनको इससे दुख हुआ है। हमें लगता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए। वहीं कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा, “आप जिसका नाम ले रहे हैं, अगर उन्हें (कमलनाथ) भी दुख हुआ है, तो उनका भी स्वागत है
।