लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा, “एक तरह से मेरी घरवापसी हो रही है। काफी अच्छा लग रहा है। देश विदेश में खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है। जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से खिलाड़ियों को आसानी हुई है। मैं पहले वाला विजेंदर हूं। गलत को गलत कहूंगा और सही को सही कहूंगा।” बता दें कि उन्होंने साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लड़ा था। हालांकि वो बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से चुनाव हार गए थे।