समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को CBI ने अवैध खनन मामले में नोटिस जारी किया है। ऐसे में अखिलेश यादव को अब कल यानि 29 फरवरी को इस मामले में CBI के दफ्तर में पेश होना होगा। अखिलेश यादव को CRPC की धारा 160 के तहत CBI ने नोटिस भेजा है, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से यह दावा किया गया है कि अखिलेश को किसी भी प्रकार का कोई नोटिस नहीं मिला है। अगर इस प्रकार का कोई नोटिस मिलता है तो कानूनी जानकारों की राय लेकर उचित जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि 2012 से लेकर 2017 तक अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान उनके पास खनन मंत्रालय भी था। तब सीबीआई ने 12 जगह पर छापेमारी की थी, जिसके बाद यह सामने आया कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिज से जुड़ा अवैध खनन होने दिया था। इस मामले में CBI ने जब रिपोर्ट बनाकर तैयार की तब उसके बाद प्रयागराज हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे और इसमें कई सरकारी कर्मचारी दोषी भी पाए गए हैं। यह घोटाला अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुआ था, जिसके चलते सीबीआई द्वारा अखिलेश यादव को इस मामले में अब नोटिस भेजा गया है।