आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी प्रतिज्ञा को पूरा किया और करीब ढाई साल बाद विधानसभा में कदम रखा। विधानसभा सत्र की शुरुआत शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ ग्रहण प्रक्रिया के साथ हुई। दरअसल चंद्रबाबू नायडू ने कसम खाई थी कि जब तक वह सत्ता में वापस नहीं आ जाए, तब तक वह सदन से दूर रहेंगे। उन्होंने यह फैसला उस वक्त लिया था, जब 19 नवंबर 2021 को विधानसभा सत्र के दौरान वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जहां इसके बाद चंद्रबाबू नायडू सदन से बाहर चले गए थे। वहीं अब वह मुख्यमंत्री के रूप में विधानसभा में पहुंचे।