देश में एनडीए की सरकार बनने के बाद सत्ता पक्ष के नेता तेजी से विकास का दावा कर रहे हैं। जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “देश के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है कि लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनी है और PM मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।” वहीं उन्होंने आगामी वर्षों में देश के विकास के लेकर बयान देते हुए कहा, “जिस तरह से 10 वर्षों से उन्होंने देश का विकास किया और ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ उन्होंने काम किया है, उनके नेतृत्व में देश में और तेजी से विकास होगा।”