मणिपुर मामले को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने जल्द ही मणिपुर मामले की समस्या का हल होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की कमी के चलते कुछ इलाकों में हिंसा अभी भी जारी है। उन्होंने स्थिति को लेकर कहा, “मणिपुर में हिंसा में कमी आई है। अन्य स्थानों पर घटनाओं के बावजूद, राज्य भर में स्कूल और दुकानें खुल गए हैं, जो सामान्य स्थिति की ओर वापसी का संकेत है।” इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा हाई-सिक्योरिटी मीटिंग किए जाने की जानकारी देते हुए बताया, “गृह मंत्री अमित शाह सक्रिय रूप से इसमें शामिल हैं. वह एक्शन प्लान तैयार करने के लिए हाई-सिक्योरिटी मीटिंग कर रहे हैं और आवश्यक जानकारी जुटा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 2 से 3 महीने के अंदर समस्या का हल होने की भी उम्मीद जताई है।