उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद को लेकर कहा, “2014 से पहले दुनिया में भारत के प्रति सम्मान का भाव समाप्त हो रहा था। सीमाएं असुरक्षित थीं। मैं तब भी सांसद था और संसद में जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो कांग्रेस की सरकार कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार के हैं हम क्या करें?” कांग्रेस सरकार की स्थिति को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने हमला बोलते हुए कहा, “गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था। हर हिंदू पर्व और त्योहार से पहले दंगे हो जाते थे।” योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार में आतंकवाद पर नकैल कसने का दावा करते हुए बताया, “आज दुनिया में सम्मान बढ़ा है। आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकैल कसी गई है। भारत पिछले 4 वर्षों से 140 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है।”