उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंत्रियों की बैठक बुलाई। जहां इस बैठक को लेकर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। दरअसल उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें 5 सीटें सपा की और 5 सीटें भाजपा की हैं। सीएम योगी ने इस दौरान अपने मंत्रियों से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत की। वहीं इस बैठक में खासकर उन मंत्रियों को भी बुलाया गया, जिन्हें उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इस उपचुनाव में भाजपा का लक्ष्य होगा कि वह ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर वापसी करे।